- सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण पिछड़ा करेंगे आमरण अनशन
दिबियापुर। फफूंद रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर नगर के समाजसेवी व पूर्व नामित सभासद श्री कृष्ण पिछड़ा ने गुरुवार को दिए गए प्रेस नोट में बताया कि वह आगामी 15 अगस्त से रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव जिसमे जोधपुर हावड़ा , इटावा स्टेशन पर रात में रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन जो पहले स्टेशन पर रुकती थी उसको फिर रात में स्टेशन पर ही ठहराव किए जाने व उद्यान आभा एक्सप्रेस ,पूर्व में संचालित लिंक एक्सप्रेस ,मुरी के ठहराव की मांग के लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री ,रेलमंत्री को फैक्स भेजकर मांगे पूरी करने की अपील की है और यह भी कहा कि यदि 15 दिन में मांगे पूरी नहीं होती है तो वह आगामी 15 अगस्त से स्टेशन पर गांधीवादी आंदोलन के रूप में मौन आमरण अनशन करेगे । उन्होंने नगर वासियों से भी अपील की जो लोग इस मुहिम में सहयोग करना चाहे तो मौन आमरण अनशन में मेरे साथ अवश्य प्रतिभाग करे। प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मो नफीस वारसी,अरविंद कुमार,विजय सिंह, मीना दोहरे,सरिता सिंह आदि है ।