तेजस ख़बर

दो शातिर चोरों को फर्रुखाबाद पुलिस ने दबोचा जेवरात व अवैध असलहे मिले

Farrukhabad police found two vicious thieves caught jewelery and illegal elements
Farrukhabad police found two vicious thieves caught jewelery and illegal elements

फर्रुखाबाद: जिले से है। फर्रुखाबाद पुलिस ने शहर के मोहल्ला नुनहाई कटरा के एक मकान से लाखों रुपए कीमत का माल उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के जेवरात व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडे ने मोहल्ला नुनहाई निवासी शिवम राजपूत उर्फ बड़े और पुत्र रामप्रकाश एवं धीमरपुरा निवासी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश को जसमई तिराहे के निकट से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए जेवरात और अवैध तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने दोनों चोरों को अपर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि चोरों ने 9 अप्रैल की रात में मोहल्ला नुनहाई कटरा के मकान से जेवरातों की चोरी की थी।

गिरफ्तारी के दौरान चोरों के पास से सोने का हार, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान के कुंडल, चांदी के गणेश लक्ष्मी, दो जोड़ा बिछिया, दो मोबाइल फोन, दो तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात में मोहल्ला नुनहाई निवासी संजय उर्फ संजू सक्सेना पुत्र वेदराम भी शामिल था जिसको तलाश किया जा रहा है। आरोपियों पर चोरी के अनेकों मुकदमे दर्ज हैं। एएसपी ने गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए इनाम दिलवाने का वादा किया है। मालूम हो कि कटरा नुनहाई निवासी सचिन दुबे ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। चोर घर से 70 हजार रुपए की नकदी व सचिन की पत्नी के जेवरात ले गए थे।

Exit mobile version