Home » माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

by
माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

  • जेई बोले- बहाव को किया गया कम, जल्द होगी दुरुस्त

औरैया । सहार ब्लॉक के पुरवा महिपाल गांव में माइनर फटने से 6 किसानों की धान की नर्सरी डूब गई। किसान पानी रोकने में जुटे हुए हैं। रविवार सुबह तक पानी का बहाव कम नहीं हुआ है। इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुखमपुर माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे मिट्टी दबाव को नहीं सहन कर सकी और शनिवार रात कट गई। किसान राजू कुमार, रामसिंह, वीरेन्द्र कुमार, कुंजबिहारी, मोहनलाल, अबलाख, रामप्रसाद, अरविंद आदि किसानों ने बताया जब रविवार सुबह पहुंचे तो माइनर कटी हुई थी। धान की फसल में पानी पानी भरा हुआ था। उन्होंने खुद ही परेशानी को झेलते हुए पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी फसल जलमग्न हो चुकी थी। उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी। अगर खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो धान की नर्सरी खराब हो जाएगी। इस संबंध जेई मनीष कुमार ने बताया माइनर के बहाव को कम कर दिया गया है। कटी माइनर को दुरुस्त किया जाएगा।

यह भी देखें: कबड्डी महिला वर्ग में जनता महाविद्यालय अजीतमल विजेता, उपविजेता मौहरी की टीम बनी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News