- जेई बोले- बहाव को किया गया कम, जल्द होगी दुरुस्त
औरैया । सहार ब्लॉक के पुरवा महिपाल गांव में माइनर फटने से 6 किसानों की धान की नर्सरी डूब गई। किसान पानी रोकने में जुटे हुए हैं। रविवार सुबह तक पानी का बहाव कम नहीं हुआ है। इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुखमपुर माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे मिट्टी दबाव को नहीं सहन कर सकी और शनिवार रात कट गई। किसान राजू कुमार, रामसिंह, वीरेन्द्र कुमार, कुंजबिहारी, मोहनलाल, अबलाख, रामप्रसाद, अरविंद आदि किसानों ने बताया जब रविवार सुबह पहुंचे तो माइनर कटी हुई थी। धान की फसल में पानी पानी भरा हुआ था। उन्होंने खुद ही परेशानी को झेलते हुए पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी फसल जलमग्न हो चुकी थी। उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी। अगर खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो धान की नर्सरी खराब हो जाएगी। इस संबंध जेई मनीष कुमार ने बताया माइनर के बहाव को कम कर दिया गया है। कटी माइनर को दुरुस्त किया जाएगा।