Tejas khabar

सूखमपुर रेल ओवरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान देगे अपनी भूमि

सूखमपुर रेल ओबरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान  देगे अपनी भूमि
सूखमपुर रेल ओबरब्रिज का डिजाइन बदलने के बाद ही किसान देगे अपनी भूमि

तहसीलदार ने उच्च अधिकारियो के माध्यम से समाधान का दिया भरोसा

कंचौसी । कंचौसी फफूंद रेलवे स्टेशनो के बीच गेट संख्या 6 सी पर डी एफ सी रेल परियोजना से प्रभावित चार गाव सूखमपुर, नौंगवा, घसा का पुरवा, ढिकियापुर के सैकडो किसानो की मांग पर करोडो रूपये खर्च कर बनाये जा रहे ओबरब्रिज के पश्चिम दिशा मे यू आकार के नक्शे को सीधा उत्तर दक्षिण या दोनो तरफ यू आकार का बनाये जाने की मांग सोमवार शाम मौके पर किसान अमर सिंह, रामप्रकाश, रमाकांत, संजीव कुमार, नरेंद्र, सुदामा प्रसाद, शिव प्रताप, नरेंद्र आदि ने भूमि पर कब्जा करने आये तहसीलदार बिधूना जीतेश वर्मा लेखपाल पवन कुमार आदि को पत्र देकर |

यह भी देखें : युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवक मांग रहा 1 लाख रुपया

गाटा संख्या 219 221 एवम 167 के बडे हिस्से को बीच से काट कर विपरीत दिशा मे उतारने जाने का विरोध करते हुये पहले इसकी डिजाइन बदलने के साथ मुआवजा भुगतान के बाद जमीन अधिग्रहण कर कब्जा लिया जाये नही तो वह इस का निर्माण अपनी भूमि पर नही होने देगे किसानो का कहना है कि इससे पहले वह कई बार शिकायती पत्र तहसील व जिले के वरिष्ठ आधिकारियो के साथ साथ डी एफ सी हाबडा दिल्ली रेलवे अधिकारियो एवम भूमि अधिग्रहण अधिकारी कानपुर मंडल को देकर आपत्ति बता चुके है । तहसीलदार ने किसानो की समस्या एस डी एम के माध्यम से जिला व पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियो को अवगत करा कर समाधान का भरोसा दिया है।

यह भी देखें : नीम के पेड़ पर फांसी फंदे के पर झूलता मिला युवक का शव

Exit mobile version