Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया चेक डैम से किसानों को मिलेगी सिंचाई में सुविधा: जिलाधिकारी

चेक डैम से किसानों को मिलेगी सिंचाई में सुविधा: जिलाधिकारी

by

औरैया जिले के हरचंदपुर व रदुआ में बनाए गए हैं चेक डैम

औरैया: जिले में जल संरक्षण के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा हरचंदपुर व रदुआ क्षेत्र में बनाये गये चेकडैमों का जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया और चेकडेमो की गुणवत्ता के विषय में पर्याप्त जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्राम हरचंदपुर में नवनिर्मित चेकडैम का उद्घाटन और साथ ही वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चेकडैम की काफी उपयोगिता है, भविष्यगत जल संरक्षण की काफी जरूरत है। गर्मी के दिनों में जहां चेकडैमों में पानी रहने से पशु, पक्षियों को पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं हैंडपंप भी पेयजल के लिए पानी देते रहेंगे। उन्होंने जिले में बन रहे चेकडैमों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।

यह भी देखें…औरैया में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 843

उन्होंने फतेहपुर रामू ग्राम पंचायत में जर्मन टेक्नोलॉजी से बनाए जाने वाले चेकडैम के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि चेकडैम के निर्माण में 60 व 40 के अनुपात में मनरेगा से काम लिया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द टेंडर कर गुणवत्ता पूर्ण मजबूत चेकडैम का निर्माण कराया जाए जिससे किसानों को खेती में अधिक से अधिक मदद प्राप्त हो सके। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने बताया कि इस चेक डैम के निर्माण से 12 से 15 गांव के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी जिससे कि गांव के लोगों को खेती व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा और पहले से कई गुना अच्छी फसल की पैदावार हो सकेगी।

यह भी देखें…मणिपुर में काँग्रेस के पाँच पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई प्रखंड इटावा के अधिशासी अभियंता डीपी वर्मा ने बताया कि ग्राम हरचंदपुर में चेकडैम कम रपटा का निर्माण अहनैैया नदी पर 80 लाख रुपए से हुआ है। यह योजना जिला योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 में मंजूर हुई थी। इस चेकडैम में साढे आठ किलोमीटर लम्बाई का भंडारण क्षेत्र व 21.25 हेक्टेयर का भंडारण क्षेत्रफल है जिससे लगभग 212500 घन मीटर जल को संचित किया जा सकता है इससे लगभग 425 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लगभग 665 किसान लाभान्वित होंगे। इस दौरान विभाग के सहायक अभियंता अवर अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment