Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सूखे को लेकर कृषक परेशान, किया प्रदर्शन

सूखे को लेकर कृषक परेशान, किया प्रदर्शन

by
सूखे को लेकर कृषक परेशान, किया प्रदर्शन
सूखे को लेकर कृषक परेशान, किया प्रदर्शन

दिबियापुर में सिंचाई खण्ड में किसानों ने किया प्रदर्शन

दिबियापुर । किसानों के सामने पानी को लेकर संकट बना हुआ है।निचली गंग नहर व रजवाहों में पानी ना आने से किसानों ने धान की पौध तैयार करने के लिए डाली है वह भी सुख रहीं है। उधर बरसात न होने से खरीफ की फ़सल को भी नुकसान हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के किसानों ने सिचाई खण्ड दिबियापुर कार्यालय में पहुँचकर नारेबाजी करते हुए अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौपा है। भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पी एस पटेल अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को सौपा है।

यह भी देखें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी,50 यात्री घायल

किसानों की मांग है कि नहर,रजवाहों में पानी न आने के कारण किसानों की धान की डाली गई पौध सूख रहीं है।तत्काल पानी को छोड़ा जाए। प्रतिवर्ष की तरह कमारा नाला -कंन्हों नहर पुल से नदिया तक सफाई कराई जाए जो किसानों के हित में है।सफाई न कराई गई तो हजारों एकड़ खरीफ की फसल वारिश में जलभराव से नष्ट हो जाएगी।अगर हमारी समस्याओं का अतिशीघ्र हल न हुआ तो किसानों के साथ भानु संगठन आंदोलन के साथ ही आमरण अनशन करने को विवश होंगा।इस मौके पर होतीलाल,रामवीर, दीपक, मोहित, संजय दोहरे कप्तानसिंह, रामबाबू प्रदीप,प्रेम किशुन,राम शंकर आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह भी देखें : ब्लाक प्रमुख के घोषित उम्मीदवार पर उठे सवाल

You may also like

Leave a Comment