Tejas khabar

किसान यूनियन ने पंचायत कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

किसान यूनियन ने पंचायत कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान यूनियन ने पंचायत कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

औरैया। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में एक पंचायत करते हुए विचारोंपरांत किसानों के हितों को देखते हुए 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को सौंपा है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री विपिन कुमार सिंह तोमर ने की है।

यह भी देखें :जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपनी मासिक पंचायत करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में किसानों के हितों पर चर्चा पर परिचर्चा कर निर्णय लिए। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों की स्थिति को देखते हुए किसान आयोग का गठन किया जाए , तथा स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। एफसीआई केंद्रों पर धान की खरीद के समय जनरेटर की व्यवस्था की जाए। समस्त प्रदेश के किसान क्रेडिट को ब्याज मुक्त किया जाए। 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 5000 रुपए मासिक पेंशन दी जाए।

यह भी देखें :छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं को जागरूक किया

किसानों की स्थिति को देखते हुए बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम किया जाए। प्रदेश मंडी समितियों को लघु किसानों का धान सरकार द्वारा यह नंबर एपी दर पर खरीदने के निर्देश दिए जाएं। जो क्रेता एसएमपी से कम दर पर खरीद करता है , उस पर दंडात्मक कानून बनाया जाए। किसानों के खेतों में पड़ी पराली को हटाने के लिए ग्राम प्रधानों को सख्त आदेश दिए जाएं। जो किसान मजबूर होकर पराली जला रहे हैं उन पर हो रही कार्रवाई को तत्काल रोका जाए। ग्राम पंचायत भर्रापुर विकासखंड भाग्य नगर औरैया में किसानों के कैटल शेड ना मिलने की समस्या को दूर किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से यूनियन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परिहार , कानपुर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चौहान , मंडल प्रवक्ता अशोक कुमार मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष मनीष चौवे , शिव कुमार , सुमन , विनय सिंह , किशन राजपूत , रामराज के अलावा संतोषी देवी , सुमन देवी , व निशा देवी के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Exit mobile version