Tejas khabar

धान खरीद को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, दिया ज्ञापन

बिधूना: धान खरीद को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन का गुस्सा सड़कों कर उतर आया। किसानों ने सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान यूनियन ने एसडीएम को जहाँ 7 सूत्री ज्ञापन दिया वही आक्रोशित किसान नारेबाजी करते हुए मंडी समिति में पहुंच गये जहाँ उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए चेतावनी दी कि यदि मानक के आधार पर धन की खरीद ना कि गयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। आपको बतादें औरैया जिले की तहसील बिधूना के प्रांगण में आयोजित किसान पंचायत में सात सूत्रीय मांगों को लेकर जहां चर्चा की गई वही किसान पंचायत के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा.

यह भी देखें…सीरियल मार्ग दुर्घटनाओं में पांच घायलों में तीन रिफर

इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री विपिन कुमार सिंह तोमर ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विधेयक को रद्द किए जाने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूर्ण रुप से लागू किए जाने, पराली अध्यादेश विद्युत अधिनियम विधेयक को वापस लिए जाने, किसानों की फसलों का एमएसपी कानूनी रूप से संसद में बिल लाकर पास किए जाने ,60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को ₹5000 प्रति माह पेंशन दिए जाने ,आधी कीमत पर किसानों को डीजल मुहैया कराए जाने की मांग की| इस अवसर पर कानपुर मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चौहान ने किसानों की एमएसपी पर धान खरीद न किए जाने पर सरकार की नीति पर आक्रोश प्रकट किया।

यह भी देखें…नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्तिथियों में खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

उन्होंने किसानों की धान को एमएसपी रेट पर खरीद न किए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी| किसान पंचायत के बाद प्रदेश संगठन मंत्री विपिन कुमार सिंह तोमर ,मंडल अध्यक्ष कानपुर अनिल कुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में जितेन्द्र सिंह ,उदय प्रताप सिंह, यजवेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह सेंगर, अभिनव सिंह ,आदेश कुमार ,सुनील कुमार, अनिल प्रताप सिंह, मुकेश कुमार ,रामवीर, राघवेंद्र सिंह आदि यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील से उप मंडी स्थल तक पैदल मार्च कर नारेबाजी की| उन्होंने उप मंडी स्थल पर मंडी के अधिकारियों से वार्ता कर एमएसपी रेट पर किसानों की धान खरीद किए जाने पर जोर दिया| कहा यदि एमएसपी रेट पर किसानों की धान की खरीद न की गई तो वे लोग मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे |उन्होंने टोकन न दिए जाने का भी केंद्र प्रभारियों पर आरोप लगाया|

Exit mobile version