स्ट्रॉबेरी की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ाएं,उद्यान विभाग देगा 90 प्रतिशत अनुदान

औरैया

स्ट्रॉबेरी की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ाएं,उद्यान विभाग देगा 90 प्रतिशत अनुदान

By Tejas Khabar

February 22, 2023

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ग्राम रानीपुर पहुँच कर स्ट्रॉबेरी की फसल का अवलोकन किया। किसान राम गोविन्द शुक्ला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि स्ट्रॉबेरी की बड़े शहरों में अच्छी डिमांड है। उन्होंने बताया कि रोजाना कानपुर की चकरपुर मंडी में स्ट्रॉबेरी भेजी जा रही है। पूर्व में यह 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती थी परन्तु अब उत्पादन क्षमता बढ़ने के कारण वर्तमान में 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। उन्होंने बताया कि स्ट्रॉबेरी खेती के जरिए उन्होंने 8 से 10 लोगों को रोजगार भी दिया है।

यह भी देखें : औरैया में बाग में पड़ा मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

जिलाधिकारी ने बताया इस फसल के लिये उद्यान विभाग द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अन्य किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर वह अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने इसके लिये उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि किसानों की टीम बनाकर प्रशिक्षण दिए जाएं, जिसमें किसान राम गोविंद शुक्ला को प्रशिक्षक के रूप में बुलाया जाए। इस अवसर पर खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग के केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे।