Tejas khabar

नहर और रजवाहों की सफाई से किसानो में खुशी

नहर और रजवाहों की सफाई से किसानो में खुशी

टेल तक पहुंचा पानी

औरैया। उत्तर प्रदेश योगी सरकार किसानो को ख़ुशहॉल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, सरकार के जलसंसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पूरे प्रदेश में नहरों रजबाहों की सफाई का आदेश दिया जिससे किसानो की फसलों को पानी मिल सके सरकार के आदेश को धरातल पर उतारने के लिए अधिशाषी अभियन्ता भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर शिवराज सिंह के निर्देशन में एस डी ओ अनुराग गौतम की देखरेख में जिले के चिरुहली रजवाहा की पहली वार बहुत अच्छी सफाई हुई |

यह भी देखें : मोदी न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का उद्धाटन करेंगे

जिससे से किसानो में खुशी दिखी दी। करमपुर गाँव निवासी किसान रामू तिवारी ,राहुल सिंह ,राजबीर ने बताया की अबकी बार बहुत अच्छी बम्बे की सफाई हुई हे जिस से टेल तक पानी पहुंच गया जिसका सब किसानो को फायदा हो रहा हे । भाजपा किसान मोर्चा जिला संयोजक विशाल दुबे ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश हे किसान की खुशहाली ही भाजपा का लक्ष्य हे जब देश का किसान खुशहाल होगा तो देश अपने आप आगे बढ़ेगा /
विशाल दुबे ने कहा कि बम्बो में टेल तक पानी पहुंचने से किसान की गेहूं की फसल अच्छी होगी किसान को लाभ मिलेगा।

Exit mobile version