तेजस ख़बर

कृषि बिल के विरोध में किसानों ने दिया ज्ञापन

औरैया, बिधूना। कृषि बिल को लेकर किसानों द्वारा जिले पर धरना प्रदर्शन की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन खासा चौकन्ना रहा। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा तहसील परिसर में जहाँ धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया वही पुलिस ने जिले पर धरना प्रदर्शन के लिये जा रहे दर्जनभर सपाइयों को चौराहे पर रोककर कोतवाली में नजरबन्द कर लिया। आपको बतादें बिधूना क्षेत्र में कृषि बिल के खिलाफ जिले पर धरना प्रदर्शन एवं अनशन कर आंदोलन करने की घोषणा के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन दिनभर चौकन्ना रहा। भारतीय किसान यूनियन के कानपुर मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह,यजवेंद्र सिंह एडवोकेट, विनय सिंह, सौरभ भदौरिया, मुन्ना सिंह सेंगर आदि ने तहसील में कृषि बिल को लेकर धरना दिया।

इस दौरान यूनियन के द्वारा अनशन के उपरांत विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम राशिद अली खान को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमे कृषि कानून वापस लिए जाने, पराली की कार्रवाई समाप्त किये जाने, किसानों को डीजल आधे मूल्य पर दिए जाने सम्बन्धी कई मांगे की गई। वही दूसरी ओर कृषि बिल के खिलाफ जिले पर जाने का प्रयास कर रहे सपाइयों को चौराहे पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ने रोक लिया और कोतवाली लेकर नजरबन्द कर लिया। वही थाना एरवाकटरा में थानाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल ने भी कुछ सपाइयों को थाने में नजरबन्द कर लिया। आपको बतादें पुलिस ने सांयकाल सपाइयों को रिहा कर दिया।

Exit mobile version