औरैया में केला, आंवला तथा बेल की खेती कर 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे किसान

औरैया

औरैया में केला, आंवला तथा बेल की खेती कर 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे किसान

By

September 22, 2022

औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने विकासखंड भाग्यनगर के ग्राम अटा बरौआ में उद्यान विभाग द्वारा प्रेरित होकर उद्यानीकरण योजनान्तर्गत विभिन्न कृषकों द्वारा की जा रही केला, आंवला तथा बेल की खेती का स्थलीय भ्रमण कर कृषकों से गेंहू, बाजरा, धान की खेती में लगने वाली लागत एवं उसके उपरांत होने वाली आय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर बताया गया कि पूर्व से लगभग तीन से चार गुनी आय अधिक हो रही है। अनाज की फसलों को बंद करके आंवला, बेल तथा केला की खेती से लागत उपरान्त होने वाली आय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिसपर कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि अनाज की फसलों में लागत के पश्चात आय कम थी,

यह भी देखें: 25 सितंबर को कंचौसी आयेगे नितिन गडकरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

परंतु जब से बागवानी प्रारंभ की है तो काफी अच्छी आय हो रही है। कृषकों ने बताया कि धीमे-धीमे गांव के काफी किसानों ने बागवानी प्रारंभ कर दी है। कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि अनाज की फसल पैदा करने पर उतनी ही भूमि और लागत में एक वर्ष में डेढ़ से दो लाख की आय होती थी, परंतु अब बागवानी करने पर चार से पांच लाख से अधिक की आय प्राप्त होती है। जिलाधिकारी ने उद्यान निरीक्षक को निर्देश दिए कि इसके लिए अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक करें और स्थलीय भ्रमण कराएं, जिससे फसलों में उद्यानीकरण के प्रति रुचि बढ़े और वह भी बागवानी करके अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत जो अनुदान आदि की योजना है उसके संबंध में भी कृषकों को बताएं जिससे उनका रुझान उद्यानीकरण की ओर बढ़े।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखें: भाजपाइयों ने जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लगा चलाया स्वच्छता अभियान