महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध तरीके से मृत एक किसान का शव उसके खेत पर पड़ा बरामद किया गया। कुलपहाड़ की उप पुलिस अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि दुलारा गांव के निवासी हरप्रसाद से मिली सूचना पर पुलिस ने उसके 42 वर्षीय पिता कुट्टू का शव खेत मे स्थित झोपड़ी में पड़ा हुआ बरामद किया। किसान हर रोज की तरह कल रात भी फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने को गया था। सुबह पिता के लिए खाना लेकर पहुंचे हरप्रसाद ने कुट्टू को मृत पड़ा हुआ देखा तो वह सन्न रह गया। किसान की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया तो ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वह भी हक्का.बक्का रह गए।
यह भी देखें : मजदूर के हार्ट में घुसा सरिया गंभीर जख्मी रेफर
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि किसान की मौत की खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसके शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के शरीर मे मौके पर किसी प्रकार के चोट आदि का कोई निशान न मिलने से मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने किसान कुट्टू की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। परिजन भी संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारी नही दे पा रहे है। उधर ग्रामीणों में किसान की मौत को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं है। एक चर्चा के मुताबिक किसी महिला से अवैध संबंधों को लेकर कतिपय लोगों द्वारा कुट्टू को ब्लैकमेल किया जा रहा था। आरोपियों द्वारा दो दिन पहले कुट्टू की महिला के साथ फोटो वायरल की गई थी,जिससे उसने समाज मे अपनी बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली।