औरैया । बुधवार को विकास भवन सभागार ककोर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस मे कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना एवं किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराया गया। मुख पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से कृषको को अवगत कराया गया तथा कृषकों कों पशुओं में होने वाले खुरपका, मुंह पका, गला घोटू आदि रोगों से अवगत कराते हुए अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराने हेतु सलाह दी गयी।
यह भी देखें : औरैया पुलिस व एसओजी टीम ने लूट की घटना से संबंधित स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा कृषकों को के० सी० सी ० के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। दिनेश कुमार अवर आभि० लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी कृषको को दी गयी तथा अवगत कराया कि इच्छुक कृषक विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसान दिवस में प्रदीप कुमार उप कृषि निदेशक, शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, डा० भगवान सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, राजीव सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक, दिनेश कुमार और अवर अभि० लाघु सिंचाई विभाग, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०), हिमांशु रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं प्रतिनिधि फसल बीमा कंपनी इत्यादि अधिकारी/ कर्मचारी एवं कृषक आदि उपस्थित रहे।