तेजस ख़बर

खाद की कमी से किसान चल रहे परेशान

खाद की कमी से किसान चल रहे परेशान

खाद की कमी से किसान चल रहे परेशान

कंचौसी(औरैया)। डीएपी न मिलने से किसान परेशान है। सहकारी समितियों के बाद अब प्राइवेट दुकानों से भी डीएपी समाप्त हो चुकी है।तीन दिनों से खाद का इंतजार कर रहे हैं किसान। सहकारी समितियों पर ताला लटक रहा है। ऐसे में जो किसान प्राइवेट दुकानों से लेकर खेत की बोआई कर रहे थे। कुछ दुकानों को छोड़कर अब कस्बे की अधिकतर दुकानों भी डीएपी समाप्त हो चुकी है।किसान दुकानों से ऊँचे दामो में खाद लेने के मजबूर होना पड़

यह भी देखें: आयुष्मान’ वृतचित्र एचआईवी पॉजिटिव किशोरों की कहानी

रहा है, जिससे किसानों के ऊपर आर्थिक मार भी पड़ रही है।किसान रामकुमार, रामबाबू ,मोहित सिंह,रामसिंह, राजू कुमार ,प्रताप सिंह आदि किसानों ने बताया सीमित के चक्कर काटकर थक चुके हैं लेकिन खाद नही मिल रही है, जिससे गेंहू की बुवाई पिछड़ती जा रही है।दुकानों पर 1600 से 1700 रुपए की बोरी बेचीं जा रही है।सचिव अनोज कुमार का कहना है कि किसानों की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त खाद की मांग अधिकारियों से की गई है, मंगलवार तक खाद सीमित पर पहुंच जाएगी।

Exit mobile version