Tejas khabar

औरैया में खेत में घूरा डालने गए किसान की करंट से मौत

औरैया में खेत में घूरा डालने गए किसान की करंट से मौत
औरैया में खेत में घूरा डालने गए किसान की करंट से मौत

औरैया। यूपी के औरैया जिले में अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पीतम के मढ़ा ईटेली स्थित खेत में सुबह गोबर डालने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई ।जब देर तक किसान घर नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की तो वह घायल अवस्था मे खेत में पड़ा मिला। उपचार के लिए सीएचसी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड दिया।

ग्राम पीतम का मढ़ा निवासी नरेंद्र कुमार 38 वर्ष पुत्र अतर सिंह खेत मे गोबर डालने के लिए घर से निकला था ।खेत के पास ही बिजली का पोल लगा हुआ है उसके निकट ही ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर के बगल में घूरा डाला जाता है, कृषक घर से घूरा लेकर उसी जगह पर घूरा डालने गया था वहां ट्रांसफार्मर के पास लगा बॉक्स खुला होने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे करंट लगने से घायल हो गया ।किसान कई घंटे तक ल घर नही पहुंचा तो परिजन पता करने के लिए खेत की तरफ पहुंचे तो किसान की गम्भीर हालत देख उनके होश उड़ गए। मृतक के तीन पुत्र हैं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Exit mobile version