Farmer shot dead in water dispute

इटावा

पानी विवाद में किसान की खेत पर गोली मार कर हत्या

By

July 22, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली गांव में एक किसान की हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने खेतों पर पानी लगा रहा था। बताया जाता है कि पानी लगाने को लेकर ही विवाद था। किसान रविन्द्र देर रात्रि अपने खेतों में पानी लगाने गया था, तभी मोटर साइकिल से आये कुछ दबंगो ने रविन्द्र पुत्र जिलेदार सिंह को दौड़ाया जब किसान बम्बा पटरी होते हुये अपनी जान बचाकर गांव की तरफ भागा तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई ।

यह भी देखें…पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने सर में मारी थी गोली

किसान के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सैफई, थाना बसरेहर पुलिस, चौबिया थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि उक्त हत्या के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बसरेहर के किल्ली गांव के एक मौजा की घटना है, पीड़ित परिवार से तहरीर लेने के बाद एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश भी दी जा रही है ।

यह भी देखें…इटावा में एक और संक्रमित की मौत, आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले