इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली गांव में एक किसान की हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने खेतों पर पानी लगा रहा था। बताया जाता है कि पानी लगाने को लेकर ही विवाद था। किसान रविन्द्र देर रात्रि अपने खेतों में पानी लगाने गया था, तभी मोटर साइकिल से आये कुछ दबंगो ने रविन्द्र पुत्र जिलेदार सिंह को दौड़ाया जब किसान बम्बा पटरी होते हुये अपनी जान बचाकर गांव की तरफ भागा तब बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई ।
यह भी देखें…पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, बेटियों के सामने बदमाशों ने सर में मारी थी गोली
किसान के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सैफई, थाना बसरेहर पुलिस, चौबिया थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि उक्त हत्या के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बसरेहर के किल्ली गांव के एक मौजा की घटना है, पीड़ित परिवार से तहरीर लेने के बाद एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश भी दी जा रही है ।