- पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को किया सुपुर्द
अयाना। थाना क्षेत्र के बीझलपुर में खेतों पर रखवाली करके लौटे किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराने की बात पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बीझलपुर निवासी लाखन सिंह सोमवार शाम को खेतों की रखवाली करने गया था। करीब सात बजे वह रखवाली करके लौटा और परिजनों के साथ खाना खा कर सोने चला गया। देर रात पत्नी ने उसे जगाने की कोशिश की।
यह भी देखें : अब असेनी गांव में एटीएम का लाभ उठाएंगे ग्रामीण
किसान के शरीर में हलचल न होने पर उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे सीएचसी अयाना लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला संदिग्ध होने पर डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि संदिग्ध हालात में किसान की मौत की जानकारी मिली थी। परिजनों के पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात पर पंचायतनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है।