दिबियापुर (औरैया )। कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर आई एक फोन कॉल ने किसान के मन में जगाया लालच।किसान ने बिना किसी सलाह मश्वरा के डाल दिए 2 लाख 66 हज़ार 500 रुपए।ऑनलाइन ठगों ने तमाम चार्ज बताकर खुद के खाते में डलवाए रुपए।किसान से 25 लाख रुपए जीतने की बात कहकर ठगे रुपए।अंत में एक लाख 24 हज़ार रुपए और डालने की ठगों ने दिया था लालच थाने में दी तहरीर में पीडित किसान राजू दोहरे पुत्र छोटेलाल दोहरे निवासी भटपुरा उमरी थाना दिबियापुर ने बताया कि मेरे पास मोबाइल नम्बर से 9301136667 से कॉल आई और कहा कि के वीसी में लाटरी तुम्हारे नाम आई जिसमें तुम्हे 25 लाख रु दिए जाने है ।
यह भी देखें :मोटर साइकिल डिवाइडर से टकराई, कानपुर जेल में तैनात दरोगा की मौत
इसके लिए फाइल खर्चा हेतु पीएनवी खाता संख्या 1415000109137426 रंजीत राय के नाम से है इसमे 15000 रु डाल दीजिए तो मैंने डाल दिये इसके बाद पुनः 6 बार काल आई जिसमे कुल 2,66,500 रु मैंने जमा किये , इसके बाद वह और रुपये फोन कर मांगने लगा ,तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हो रही है। वहीं थाना पुलिस से मांग की कि ठगी की जांच कर कार्यवाही करे । दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पटेल ने बताया कि यह मामला साइबर सेल से जुड़ा है इसलिये साइबर सेल को इस मामले को भेज दिया गया है ।
यह भी देखें :इटावा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर चार चोर जेल भेजे