Home » औरैया में आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, चार बकरियों की भी गई जान

औरैया में आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, चार बकरियों की भी गई जान

by
औरैया में आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, चार बकरियों की भी गई जान

औरैया में आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, चार बकरियों की भी गई जान

  • बारिश से बचने के लिए बकरियों के साथ नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था किसान
  • देर रात खोजबीन करने पर पेड़ के नीचे मिला बेहोशी की हालत में
  • अस्पताल में किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
  • औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का मामला

औरैया। जिले की अजीतमल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा अयाना में शनिवार देर शाम तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे किसान की मौत हो गई। चार बकरियों की भी मौके पर जान चली गई। कस्बा अयाना निवासी सुभाष चंद्र(45) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल किसानी व बकरी पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शनिवार शाम को वह खेतों पर अपनी पांच बकरियां चराने के लिए गए थे। इसी दौरान शुरू हुई झमाझम बारिश में खुद को भीगने से बचाने के लिए किसान बकरियों से साथ नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान बुरी तरह झुलस गया और चार बकरियों की मौत हो गई।

यह भी देखें: अंतर्जनपदीय शातिर महिला चोर गिरफ्तार

देर रात बारिश बंद होने के बाद एक बकरी घर पहुंचने पर परिजनों ने मोहल्ले वासियों की मदद से खोजबीन की। कई घंटों खोजने के बाद परिजनों को किसान गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर पंचम के खेत में खड़े नीम के पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला व चार बकरियां मृत मिली। परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया, कॉल न लगने पर परिजन निजी वाहन से घायल को सौ शैया युक्त जिला अस्पताल ले गए,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। किसान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रीता, बेटे अंकुश व बेटी पिंकी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी देखें: आंधी पानी से बीस घण्टे ठप्प रही तीस गांवो की बिजली

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News