इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में आवारा सांड के हमले में घायल एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
एसएसपी संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि 10 नवंबर को किसान हरजीत सिंह (40) अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे कि उसी समय एक आवारा सांड फसल को नुकसान पहुचाने लगा। किसान ने साड़ को भगाने की कोशिश की मगर साड़ हमलावर हो गया। इस हादसे में किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। किसान को नाजुक हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।