बहराइच । उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को अपरान्ह खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने किया हमला कर दिया। तेन्दुए के हमले में गंभीर हालत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में स्थित बढ़ईया ग्राम के रहने वाले किसान घूरे निषाद (45) आज अपरान्ह भवनिया पुर के पास स्थित अपने गन्ने के खेत में खाद डाल रहे थे |
यह भी देखें : प्रेमी युगल ने नहर में छलांग लगाई, किशोरी की मौत
तभी उस पर जंगल से निकले तेन्दुए ने हमला कर दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हांका लगाकर तेंदुए को जंगल की और खदेड़ा । हमले में घायल किसान को इलाज के लिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है।