मैनपुरी।उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के थाना बेवर क्षेत्र में बुधवार को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान दोपहर के समय खेत पर आलू की खुदाई कर रहा था, तभी नामजद आरोपी ने उसे गोली मार दी और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी देखें : आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने फफूंद दिबियापुर मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम
पुलिस के अनुसार बेवर क्षेत्र के गांव नगला पैठ निवासी दीपक सक्सेना (25) आज खेत पर आलू की खुदाई करने के लिए गया था। दीपक के परिजनों का आरोप है कि दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे गांव नगला रते निवासी राधेश्याम वहां आया और वह दीपक से गाली गलौज करने लगा। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे तमंचा से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।