ललितपुर । उत्तर प्रदेश में ललितपुर के बार थाना क्षेत्र में बुधवार को सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई।
थाना बार निवासी टिल्लू सहरिया (37) पुत्र गनु खाना खाकर घर के कमरे में जमीन पर लेटकर आराम करने लगा, तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया, तब उसने सर्प को जाते हुए देखा वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर उसकी पत्नी कुंअर बाई कमरे में पहुंची तो उसने भी सर्प को वहां से जाते हुए देखा।
यह भी देखें : बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित पूर्व कृषि राज्यमंत्री व सैकड़ो कार्यकर्ताओं का दिबियापुर चैयरमेन ने किया स्वागत
परिजन उसे थाना पूराकला क्षेत्र के अंतर्गत दैवीय स्थान पर झाड़फूंक कराने के लिए ग्राम भुचेरा ले गए, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला और वह बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। इसके उपरान्त परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।