Home » ट्रैक्टर पलटा दबने से किसान की मौत

ट्रैक्टर पलटा दबने से किसान की मौत

by
ट्रैक्टर पलटा दबने से किसान की मौत

साथी चालक संग वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

अयाना। अयान थाना क्षेत्र के करके का पुरवा में गुरुवार देर शाम तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर पलट जाने से चालक किसान दब गया। खेतो पर मौजूदअन्य किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल सीएचसी में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। करके का पुरवा निवासी जगवीर उर्फ काली (35) पुत्र रघुपत पाल गुरुवार शाम को पड़ोसी रामगोपाल के खेत जोतने गया था वापस लौटने के दौरान गांव के बाहर मौजूद तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया |

यह भी देखें : व्यापारियों की पहल नहीं आई काम प्रशासन ने दिखाई अपनी झाम

जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया खेतों पर मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर पलटने पर पुलिस को सूचना देने के साथ युवक को निकालने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने ट्रैक्टर को हटवा कर युवक को गंभीर हालत में सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जगबीर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी शारदा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक के पिता रघुपत ने बताया कि मृतक मृतक के दो बच्चे विवेक व दिव्यांशी है। सीओ भरत पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News