- औरैया। जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर यह बताया
1.पत्ती लपेटक कीट हेतु नियंत्रण के उपाय पत्ती लपेटक कीट नियंत्रण हेतु निम्न रसायनों का प्रयोग करने हेतु किसान भाइयों को सलाह दी जाती है जैसे कास्टाप हाइड्रोक्लोराइड 4 जी 18 कि०ग्रा० 3-5 संगीo स्थिर पानी में अथवा क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ई०सी० 15 ली० अथवा क्यूनालफॉस 25 प्रतिशत ई०सी० 1.5 ली० मात्रा 500-600 ली० पानी में घोलकर छिड़काव करने की सलाह दी जाती है। तना छेदक कीट हेतु नियंत्रण के उपाय- तना छेदक कीट के नियंत्रण के लिये निम्नलिखित रसायनों में से किसी एक रसायन को प्रति हेक्टेयर दुरकाव/ 500-500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए जैसे- कास्टाप हाइड्रोक्लोराइड 4 जी 18 किग्रा 3-5 सेमी स्थिर पानी में अथवा क्लोरोपायरीफॉस 20 प्रतिशत ई०सी० 1.5 ली अथवा क्यूनालफॉस 25 प्रतिशत ई०सी० 1.5-लीटर स झोका रोग हेतु नियंत्रण के उपाय -रासायनिक नियंत्रण हेतु किसी एक रसायन का प्रति ६०500-7500
लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए जैसे कार्वेण्डाजिम 50 प्रति0 डब्ल्यूपी० 500 ग्राम अथवा हेक्साकोनाजोल 5 प्रति० ई०सी० 1 ली० अथवा मैंकोजेब 75 प्रति डब्ल्यूपी० घर किया० अथवा जिनेब 75 प्रतिशत कल्यूपी 750 ग्राम 02 किग्रा० अथवा काण्डाजिम 12 प्रतिशत + मेकाजेब 63 प्रति डब्ल्यूरी0 750 ग्राम छिडकाव करने की सलाह दी जाती है। जीवाणु झुलसा रोग हेतु नियंत्रण के उपाय इस रोग के नियंत्रण हेतु स्ट्रेप्टोमायसीन सल्बेट 90 प्रतिशत + टेट्रासायक्लीन हाइड्रोक्लोराइड 10 प्रतिशत की 4 ग्राम भात्रा को 25 किग्रा बीज की दर से बीजशोधन कार बुवाई करना चाहिए।
यह भी देखें: औरैया में दोस्तों के साथ जानवर चराने गया किशोर नाले में डूबा
2. अरहर में पत्ती लपेट इसमें हरे पीले रंग की छोटी-छोटी पत्ती को रोल बनाकर लपेट लेती है जिसमें
पौधों की वृद्धि प्रभावित होती है। इसके उपचार हेतु मैलाथियान 50 प्रति ई०सी० की 1250 लीटर मात्रा की
500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।
3 उद / मूंग में पीला मोजैक यह वायरस जनित रोग सफेद मक्खी के कारण फलता है. इसमें पत्तियों
मीली चितकबरी हो जाती है एवं फलियों नहीं बनती इसके बचाव हेतु मोनोफोटोफॉस 36 प्रति० ई०सी० की
750 मिली० मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें।
4. मक्के की फसल में तना छेदक कीट के उपाय इस कीट के नियंत्रण हेतु डाईमथोएट 30 प्रति० ई०सी०
3 लीटर प्रति हेक्टयर अथवा क्यूनालफॉस 25 प्रति० ई०सी० 15 लीटर प्रति हेक्टेयर मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। 5 मक्का फॉल आमी वार्ग इस कीट के नियंत्रण हेतु स्पीनटारम 117 प्रति 0.5 मिली या क्लोरन्दानिलिप्रोल 18.5 प्रतिशत 0.4 मिली० अथवा थायोमेथाक्साम 12.8 प्रति + लैम्डासायलोपिन 95 प्रति 0.25 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।