मुंबई । बॉलीवुड की सुपरहिट राइटर जोड़ी सलीम-जावेद पर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सलमान खान और फरहान अख्तर काम करते नजर आएंगे।
सलमान खान के पिता सलीम खान और फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जा रही है।सलीम-जावेद की जोड़ी ने एक साथ मिलकर शोले, जंजीर, दीवार, शक्ति, त्रिशूल और डॉन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए राइटिंग की है, जिनका सफर अब डॉक्यूमेंट्री के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सलमान और फरहान काम करते नजर आएंगे।सलमान खान के साथ काम करने को लेकर फरहान पर रोमांचित हैं।
यह भी देखें : अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का टीजर रिलीज
फरहान अख्तर ने कहा,“मैं और सलमान पहले भी साथ काम करने वाले थे लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बन पाई थी। अब हमने दोबारा हाथ मिला लिया है। मेरे ख्याल से यह प्रोजेक्ट किसी और फिल्म से ज्यादा स्पेशल होने वाला है क्योंकि हम दोनों सलीम अंकल (सलीम खान) और मेरे पिता (जावेद अख्तर) की बतौर राइटर पार्टनरशिप पर बन रही डॉक्यूमेंट्री में साथ नजर आने वाले हैं। सलमान खान के साथ कोलेबोरेट करना मेरे लिए बेहद अद्भुत है। मैं इसके लिए बेहद रोमांचित हूं।”
यह भी देखें : अक्षरा सिंह के गाना ‘फलनवा के बेटा सपनवा में आता है 2’ की धूम,अब तक मिले तीन मिलियन व्यूज