सहार । कस्बा सहार स्थिति स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के प्रधान लिपिक त्रिविक्रम पाण्डेय 31 दिसम्बर को 33 वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी गई। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया । सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण और बुके भेंटकर शॉल, गीता व घड़ी भेंट की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने कहा कि प्रधान लिपिक त्रिविक्रम पाण्डेय ने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन किया है जो हम सब के लिए गर्व की बात है।भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने उनकी सरलता और सहजता की तारीफ करते हुए कहा कि हर किसी के सेवाकाल के दौरान का कार्य व्यवहार,उसके सेवानिवृत्त हो जाने के बाद मिलने वाले सम्मान और पहचान से आंकलित किया जा सकता है।
यह भी देखें : अक्षत कलश यात्रा का कस्बा सहार सहित अन्य नगरों में हुआ भव्य स्वागत
प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय ने उनके कार्य की सराहना करते हुए सदैव स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दीपनारायण ने मंच संचालन किया। प्रवक्ता हरेन्द्र यादव, गौरव पाण्डेय, विपुल कुमार, राजेश अवस्थी, सरफराज अहमद, गौरव कुमार, मोहित राजावत, अंकेश कुमार, मिथिलेश गुप्ता, अखिलेश अवस्थी, विकास पाण्डेय, श्रीमती निर्मला झा, ममता शुक्ला, राखी, अर्चना, दुर्गेश नंदिनी, बृजेश सैनी, उमेश पाण्डेय, रमाकांत, नरेश, प्रेम सिंह, अभिषेक, अतुल दीक्षित, रामपाल आदि ने उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किए।