Home » आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

by
आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी आइएएस के पद पर प्रमोट हुई रेखा चौहान को दी गई विदाई, लखनऊ में संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

  • औरैया से हुईं रिलीव, कलेक्ट्रेट में दी गई भावभीनी विदाई

औरैया। जनपद में करीब तीन साल का कार्यकाल पूरा कर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के रजिस्ट्रार पद पर और आईएएस प्रमोट होकर स्थानांतरण पर जा रहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान शुक्रवार को जिले से रिलीव हो गईं। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की।
विदाई समारोह में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, इससे सभी को गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी का कार्यकाल सराहनीय रहा है। जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी देखें: आगामी त्योहारो के दृष्टिगत डीएम,एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि अपर जिलाधिकारी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन तो किया ही है,साथ ही उन्होंने मानवीय संवेदना भी दिखाई है। एसपी ने अपने साथ बिताए गए पलों को याद किया और आशा व्यक्त की कि उन्हें भविष्य में भी एक साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर मुख्य अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, एएसपी शिष्यपाल सिंह, एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ,एसडीएम अखिलेश कुमार, एसडीएम विधूना लवगीत ,बीएसए विपिन कुमार, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन ,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु सहित तमाम अधिकारियो व जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्रा,अध्यक्ष सुनील गुप्ता,महामंत्री गौरव श्रीवास्तव,जिला मंत्री सौरभ गुप्ता,अमित चतुर्वेदी आदि ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।

यह भी देखें: प्रोजेक्ट अवन्त – यूनिसेड व गेल के सहयोग से दिया जा रहा सोलर स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण

मेडिकल यूनिवर्सिटी में संभालेंगी रजिस्ट्रार की कुर्सी केजीएमयू लखनऊ में रजिस्ट्रार के पद पर स्थानांतरित होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक तरफ अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान की विदाई की तैयारियां चल रहीं थी वहीं लखनऊ में पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नत किये जाने को लेकर डीपीसी हो रही थी। सायंकाल चार बजे जैसे ही विदाई समारोह की शुरूआत हुई कि एडीएम रेखा एस चौहान के आईएएस बनने की खबर आ गई। आईएएस बनने पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एडीएम रेखा को बधाई दी। अन्य अधिकारियों ने भी एडीएम को विदाई के साथ प्रमोशन होने पर बधाई भी दी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News