दिबियापुर । सोमवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी का विदाई कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणावादिनी के चरणों मे दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके हुई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार शर्मा (पूर्व प्रबंधक एवं नगर के वरिष्ठ चिकित्सक), विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष डॉ डी पी सिंह जी , पूर्व प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर अरविंद कुमार शुक्ल , प्रबंधक राघव मिश्र जी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : अलग अलग थानों में वांछित व नाजायज शराब के साथ अभि0 गिरफ्तार
अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि आपका जैसा नाम उसी प्रकार से आप कार्य करते हैं, आपने अपने कार्यकाल में नवीन आयाम स्थापित करते हुए, विद्यालय का बहुत विकास किया, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
विद्यालय के प्रबंधक राघव मिश्र ने कहा कि प्रधानाचार्य नवीन जी ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में विद्यालय की व्यवस्थाओं और शिक्षण में बहुत ही सुधार किया है।
यह भी देखें : इटावा व औरैया की 124 सहकारी समितियां अगले साल बनेगी मिनी बैंक
विद्यालय के पूर्व प्रबंधक डॉ अशोक शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप एक गत्यात्मक प्रधानाचार्य हैं, और आपने अपने कर्मठता से विद्यालय को जिले का उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किया और आपके दिशानिर्देश से विद्यालय के आचार्य और भैया – बहनों का विकास हुआ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जहां जाए वहां पर नित नए आयाम को छुएं, मेरी आपके साथ शुभकामनाएं है।
इस अवसर पर सभी ने प्रधानाचार्य के लिए अपने अपने विचार दिए,
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख आचार्य श्री संजीव दुबे जी ने किया।
आये हुए अथितियों का आभार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर तिवारी ने दिया।