Home » संदिग्धावस्था में प्रसिद्ध गोलगप्पा कारोबारी की मौत

संदिग्धावस्था में प्रसिद्ध गोलगप्पा कारोबारी की मौत

by
संदिग्धावस्था में प्रसिद्ध गोलगप्पा कारोबारी की मौत
संदिग्धावस्था में प्रसिद्ध गोलगप्पा कारोबारी की मौत

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका भतीजे पर शक, पुलिस ने शुरू की जांच

इटावा। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुल कहारन निवासी 62 वर्षीय प्रसिद्घ गोलगप्पा कारोबारी रामऔतार बतासे वाले की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वे जब सुबह उठे तो वृद्घ मृत मिला। वृद्घ की कोई संतान नहीं थी, उसका एक भतीजा उसके साथ बचपन से ही रह रहा था। अन्य रिश्तेदारों का आरोप है कि भतीजे ने वृद्घ की जायदाद हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि भतीजे का कहना है चाचा लंबे समय से डायबिटीज से ग्रस्त थे, उनकी मौत स्वाभाविक है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ‌भेजा।

यह भी देखें : झांसी मंडलायुक्त ने किया वार्षिक निरीक्षण अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सदर कोतवाली अंतर्गत पुल कहारन क्षेत्र में रहने वाले 62 वर्षीय रामौतार बाथम पुत्र गजाधर शनिवार सुबह अपने घर की दूसरी मंजिल पर मृत अवस्था में मिले। उनकी कोई संतान नहीं थी, वह अपने भतीजे राजेश बाथम पुत्र जगदीश के साथ बहुत सालों से रह रहे थे। जानकारी मिलने पर मृतक के बड़े भाई व पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद मृतक की साली के पुत्र ने वृद्घ की जायदाद हड़पने के लिए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया। हालांकि भतीजे राजेश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम की मांग की। उसने प्रार्थना पत्र में बताया कि चाचा एक साल से बीमार व पैरों से कमजोर थे। कुछ लोग चाचा की प्रॉपर्टी पर हक जताने के लिए उनकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : औरैया में दस पात्र अभ्यर्थियों को बीएसए ने दिए नियुक्ति पत्र

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News