Famous comedian Jagdeep was no more than the character of Surma Bhopali in the movie "Sholay"

बॉलीवुड

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन जगदीप, “शोले” फ़िल्म में सुरमा भोपाली के किरदार से हुए थे प्रसिद्ध

By

July 09, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुंबई: सुरमा भोपाली किरदार से मशहूर हुए एक्टर कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया। जगदीप 81 वर्ष के थे। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। वे एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। मिली जानकारी के मुताबिक जगदीप की उनके बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। जगदीप की मौत कारण ढलती उम्र रहा।

बॉलीवुड ने इस वर्ष कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया है। यह साल बॉलीवुड जगत के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से सिनेमाघर बंद है ना ही किसी फिल्म की शूटिंग हो पा रही है और ना ही कोई फ़िल्म रिलीज हो पा रही है। मजबूरी में निर्माताओं को ओटीटी प्लेटफार्म का रुख करना पड़ रहा है।

यह भी देखें…सलमान खान ने बिग बॉस 14 की होस्टिंग के लिए बढ़ाई अपनी फीस, अब इतने करोड़ लेंगे

मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप ”शोले” फिल्म में ”सूरमा भोपाली” के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं। फ़िल्म में चार चांद लगाने के लिए कॉमेडियन जगदीप का किरदार अहम होता था। अपने हशमुख मिज़ाज़ से वह हर फिल्म में जान डाल देते थे।

यह भी देखें…सुशांत की मौत को भूल नहीं पा रही हैं संजना संघी, एक्टर की यादों को सजो कर रखेंगी संजना

उन्होंने ”पुराना मंदिर” और ”अंदाज अपना अपना” में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया। उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं। जगदीप को गुरुवार सुबह 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

यह भी देखें…मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, 72 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा