Home » भाई के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची,फिर यूं सच आया सामने

भाई के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची,फिर यूं सच आया सामने

by

इटावा में लेनदेन के विवाद में ट्रांसपोर्टर को जेल भेजने के लिए एमपी के सागर निवासी दो भाइयों ने मिलकर तैयार की थी अपहरण की स्क्रिप्ट

इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी की संयुक्त टीम ने कथित अपहरण की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रात्रि को यूपी112 के माध्यम से इटावा पुलिस को मुस्तफा कुरैशी ने सूचना दी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके भाई ईसा कुरैशी का अपहरण कर लिया गया है। फोन काॅल के माध्यम से उसे छोडने के लिए 2,00000 रुपए की फरौती की मांग की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने गंभीरता से लेते हुई त्वरित कार्यवाही कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से दो टीमों का गठन किया गया।

यह भी देखें…डयूटी में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही- कुलसचिव

गठित टीमों ने उक्त घटना के संबंध में तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ की । जिसमें पुलिस टीम द्वारा जमीनी स्तर से साक्ष्य संकलित किए गए तथा इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को संकलित कर कथित अपहृत को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित तकिया ट्रांसपोर्ट से सकुशल बरामद कर लिया गया। उससे उसके अपहरण के संबंध में पूछताछ करने के उपरान्त अपहृत द्वारा बताया गया कि उसके भाई मुस्तफा का इटावा के ट्रांसपोर्ट व्यापारी बशीर अहमद से पैसों के लेन देन का मामला था। जिस कारण फर्जी रूप से अपहरण के केस में फसाकर उसे जेल भेजने की योजना बनाई थी जिससे मुस्तफा को उसके पैसें वापस न देने पड़ें।

यह भी देखें…डकैती लूट की घटनाओं को लेकर 3 दिन में तैयार करें कार्य योजना, एडीजी जोन ने दिए निर्देश

पुलिस टीम द्वारा की कार्यवाही तथा अपहृत से की गई पूछताछ के आधार पर कार्यवाही करते हुए मुस्तफा तथा उसके भाई ईसा द्वारा योजना बनाकर फर्जी घटना रचकर पुलिस को गुमराह करने तथा पुलिस को अपहरण जैसे संगीन अपराध की फर्जी सूचना देने के अपराध में अभियुक्त ईसा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके भाई मुस्तफा कुरैशी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्त ईसा कुरैशी पुत्र नन्हे कुरैशी निवासी ग्राम राहतगढ़ जनपद सागर मध्य प्रदेश को जेल भेज दिया गया । उक्त घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने 15000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News