Site icon Tejas khabar

लखनऊ में एक लाख के नकली नोट बरामद,दो गिरफ्तार

लखनऊ में एक लाख के नकली नोट बरामद,दो गिरफ्तार

लखनऊ में एक लाख के नकली नोट बरामद,दो गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 200 रुपये की शक्ल में एक लाख के नकली नोट बरामद किये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आशियाना क्षेत्र के स्मृति विहार चौराहे पर नकली नोटों की अदला बदली करने कुछ तस्कर पहुंचने वाले हैं |

यह भी देखें : करमपुर ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक खड़ी पिकअप से टकराई एक की मौत, दूसरा गंभीर को किया रिफर

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और सुमित कुमार और रजत कुमार को रंगेहाथ धर दबोचा। उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 200 रुपये के 500 नकली नोट बरामद किये गये। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ धारा 178,179,180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version