- जनता से करता था ठगी ,
- अक्सर ज्वैलर्स के वर्दी का रोब दिखा ऐंठता था पैसा
इटावा बीती शाम कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों के साथ वर्दी का रौब दिखाकर ठगी करने वाले 01 फर्जी दरोगा विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम गाडीपुरा चौराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी । एक व्यक्ति जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए है जो लोगो के साथ ठगी करता है मोटरसाइकिल से इसी ओर आ रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संघन चेकिंग की जाने लगी इसी दौरान रामलीला रोड की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया । जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्य़क्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया ।
यह भी देखें: तिब्बती बाजार के विरोध में रेडीमेड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गाडीपुरा चौराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी । एक व्यक्ति जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए है जो लोगो के साथ ठगी करता है मोटरसाइकिल से इसी ओर आ रहा है । उक्त सूचना परपुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से पुलिस की वर्दी मय वैज व मौनोग्राम, बिल्ला,बैल्ट, लाल जूते, खाकी मौजे,01 खाली पुलिस का पहचान पत्र,02 अदद चैन पीली धातू, 01 तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर , 01 टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की गयी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त विपिन यादव द्वारा बताया गया कि मैं फर्जी दरोगा बनकर ज्वैलर्स के पास जाता हूं एवं मौका पाकर अपनी आर्टिफिसियल चैन को असली चैन से बदल लेता हूं । तथा वर्दी का रौब दिखाकर मैं वाहनों की चैकिंग कर अवैध वसूली करता हूं ।