Site icon Tejas khabar

सहार में झोलाछाप डाक्टर ने एक मासूम की ले ली जान

सहार में झोलाछाप डाक्टर ने एक मासूम की ले ली जान

सहार में झोलाछाप डाक्टर ने एक मासूम की ले ली जान

औरैया | सहार औरैया सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में एक झोलाछाप डाक्टर ने एक नौ वर्षीय मासूम की गलत इलाज कर जान ले ली गोधनवाबू पुत्र रामनरेश ग्राम पुर्वा कड़ा थाना सहार जिला औरैया ने थाना सहार में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे भान्जे अरुण उर्फ गोलू उम्र लगभग 9 वर्ष निवासी मदारीपुर थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज की तबियत खराब थी जिसे कानपुर ले जा रहे थे दो जून को डाक्टर जाकिर पुत्र साबिर उर्फ सब्बर निवासी पुर्वा रावत थाना सहार जिला औरया ने कहा मैं इसे ठीक कर दूंगा मेरे भांजे का इलाज पांच जून तक डा जाकिर ने इलाज किया और कहा कि ब्लड चढ़ाना पड़ेगा और गलत तरीके से ब्लड चढ़ा दिया जिससे अरुण उर्फ गोलू की हालत खराब हो गयी।

यह भी देखें : एसपी ने पुलिस लाइन में हुए परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण

जिसे इलाज हेतु कानपुर ले गया डाक्टर देशराज गुर्जर ने बच्चे को देख कर बताया कि बच्चे की दोनो किडनी खराब हो गयी है। और एम्स दिल्ली रिफर कर दिया डा जाकिर से फोन पर ब्लड के सम्बध मे जानकारी ली गयी तो सही से नहीं बता पाए जिसकी रिकार्डिंग मेरे फोन में मौजूद है बहुत इलाज कराने के उपरांत भी किडनी खराब होने के कारण आज रात अरुण उर्फ गोलू की मृत्यु हो गयी पता चला कि जाकिर के पास इलाज करने का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं है जानबूझकर डा जाकिर के गलत इलाज के कारण मेरे भांजे गोलू की मृत्यु हो गयी है थानाध्यक्ष सहार कालीचरण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version