- गैंगेस्ट की होगी कार्रवाई
- गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
उन्नाव | खबर , उन्नाव से है जहां , हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले नकली डामर बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है । सर्विलांस व मुखबिर की निशानदेही पर लखनऊ- उन्नाव बॉर्डर से टैंकर को कब्जे में लिया है। गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों में से 3 मथुरा जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं । ASP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट व कुर्की की कार्रवाई कर कठोर कार्रवाई की जा रही है ।
यह भी देखें : साहित्यिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहान हरौनी मार्ग पर भोगला गांव के पास मुखबीर की सूचना पर रविवार की रात ASP ने हसनगंज कोतवाली टीम के साथ तारकोल की चोरी कर रहे गिरोह की धरपकड़ के लिए दबिश दी । टीम ने छापा मारकर तारकोल के टैंकर से तारकोल चोरी कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों के अनुसार यह काला धंधा कई माह से चल रहा था। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगो ने बताया की तारकोल के टैंकरों से 50 से 60 किलो तारकोल निकालकर एक टैंकर में एकत्रित कर भर लिया जाता था ।
यह भी देखें : सीसीटीवी व मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी परीक्षा
जिसके बाद उसे बड़े ठेकेदारों को बेच दिया जाता था। पकड़े गए आरोपियों में धर्मवीर , महेश ,गुलाब सिंह मथुरा जनपद के थाना रिफानरी के रहने वाले है ।जिसमे गुलाब सिंह फरार है।पुलिस ने मौके से तारकोल से भरा एक टैंकर व 61 हजार 8 सौ रुपये पकड़े है। एक आरोपी हसनगंज कस्बे का रहने वाला बताया जा रहा है । ASP शशि शेखर सिंह ने बताया नकली तारकोल बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया है चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है , आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी ।