Tejas khabar

क्रांतिकारियों के जज्बे को याद कर नम हुईं आंखें

क्रांतिकारियों के जज्बे को याद कर नम हुईं आंखें

क्रांतिकारियों के जज्बे को याद कर नम हुईं आंखें

औरैया।  दिबियापुर के गेल गांव स्थित ऑडिटोरियम में बुधवार को देशभक्ति की ऐसी बयार बही कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो उठी। मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह का। इसमें जहां विभिन्न संस्थाओं से जुड़े बाल और युवा कलाकारों ने बालिका सशक्तिकरण, देश भक्ति पर आधारित तथा अतुलनीय भारत थीम पर एक से एक बढ़कर भाव विभोर करने वाली प्रस्तुतियां दीं तो हर कोई भावुक हो उठा और पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव को जनपद में भव्यता प्रदान करने वाले शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जिले भर के अधिकारियों-कर्मचारियों कर्मचारियों समेत ढाई सौ से अधिक विशिष्ट जनों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित, एडीएम फाइनेंस रेखा एस चौहान, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया। तदोपरांत सेंट फ्रांसिस स्कूल औरैया के बच्चों ने सरस्वती वंदना और गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। एनटीपीसी औरैया के सौजन्य से रियल रॉकर्स डांस ग्रुप भिंड के कलाकारों ने ग्रुप लीडर संजय शर्मा की अगुवाई में शिव तांडव स्तुति की शानदार प्रस्तुति दी तो माहौल शिव मय हो गया।

यह भी देखें: एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत ओडीओपी उत्पाद की विभिन्न विद्याओं में कार्य करने के शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति ऑनलाइन करे आवेदन

इसी ग्रुप के मिमिक्री आर्टिस्ट अमन श्रीवास्तव ने लोगों को जमकर हंसाया गुदगुदाया। बालिका सशक्तिकरण, सांस्कृतिक गतिविधियों और योग से जुड़े श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन दिबियापुर की प्रदेश अध्यक्ष रितु चंदेरिया के निर्देशन में फाउंडेशन के बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित हर किसी को भावुक कर देने वाली प्रस्तुति दी। अभिनय के क्षेत्र से जुड़े औरैया के विक्रांत दुबे और उनकी टीम ने एक सैनिक किस तरह अपने देश की आन बान शान और तिरंगे का गौरव रखने के लिए सीमा पर लड़ता है, यह सब दिखाने वाली प्रस्तुति कर चले हम फिदा जा वतन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों दी तो हर कोई देश भक्ति के माहौल में डूब गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चारू निगम, तीनों सर्किल के डीएसपी, एसडी एम सदर मनोज कुमार सिंह समेत सभी उप जिलाधिकारियों, प्रभारी डीआइओएस कमलेश नारायण पांडे को सम्मानित किया गया। जिले में एक लंबे अरसे से स्वतंत्रता संग्राम और उससे जुड़े इतिहास की रिसर्च में लगे रहने वाले पूर्व सैनिक एवं भारत परिणाम मंच के अविनाश अग्निहोत्री व वरिष्ठ कवि अजय अंजाम, विक्रांत दुबे को जिलाधिकारी ने 5000-5000 रुपए का नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

यह भी देखें: पुलिस ने प्रधान पति को पुलिस से हमला करने और सरकारी फाइल फाड़ने के आरोप में भेजा जेल

भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव नीरज चौधरी, एनसीसी के अंशुल दुबे, औरैया तहसील पर सवार दिव्यापुर में विभाजन की विभीषिका पर तीन दिवसीय गैलरी के आयोजन के लिए समाजसेवी राघव मिश्र, एनटीपीसी के रॉय थॉमस, गेल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि, विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय की प्राचार्य गीता चतुर्वेदी, औरैया सदर तहसील के अमीन भगवान सिंह,12 अगस्त को संपन्न हुई अमृत में था मैराथन के विजेताओं पुलिस विभाग के पुरुष व महिला आरक्षियों, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और औरैया सदर के कोतवाल, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों समेत ढाई सौ से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी और कलाकारों का सम्मान हुआ। अंत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक ने पूरी आन बान और शान के साथ हर घर तिरंगा अभियान में चारों और लहराने वाले राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ जिलाधिकारी को भेंट किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले भर में हुए आयोजनों की सफलता के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version