Tejas khabar

120 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया

120 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया

दिबियापुर (औरैया)। शुक्रवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में खैराबाद नेत्र चिकित्सालय कानपुर के नेतृत्व में लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया ,26 मरीजों को मोतियाबिंद,40 मरीजों को चश्मे की जरूरत थी शेष मरीज अन्य बीमारियो से ग्रसित पाए गए।

यह भी देखें : जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद

नेत्र शिविर का शुभारंभ रिटायर्ड चिकित्सा अधीक्षक डा जे पी चौधरी ने डिप्टी सीएमओ डा राकेश सिंह , डा मेजर श्याम सिंह, डा मनीष,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, डा डी पी सिंह, डी सी वर्मा,आदित्य दुबे, डा अनिल कुमार सिंह,नंद कुमार विस्नोई,पंकज भदौरिया,पुष्पेंद्र सेंगर कृपा शंकर गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता,आलोक सर्राफ, डा महेश चंद्र की उपस्थिति में फीता काटकर व कैंडिल जलाकर किया। मुख्य अतिथियो ने इस तरह के कैंप लगने की आयोजको की तारीफ की और हर समय मदद करने का भरोसा दिया।

Exit mobile version