Site icon Tejas khabar

कौशांबी में आंख का संक्रमण बना चिंता का विषय

कौशांबी में आंख का संक्रमण बना चिंता का विषय

कौशांबी में आंख का संक्रमण बना चिंता का विषय

कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आंख की बीमारी से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे विद्यालयों को सप्ताह भर बंद करने का सुझाव दिया है जहां आंख बीमरी से विद्यार्थी प्रभावित है। जिले में आंख की बीमारी शुरुआत पिछले सप्ताह से शुरू हुई थी। स्वास्थ्य विभाग इसे कंजेक्टिवाइटिस (आईसीयू) बताया है। आंख की इस बीमारी के शुरुआती लक्षण आंखों में सूजन, खुजली, लाल हो जाना, दर्द होता है आंखों का यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति को भी हो जाता है। जिले के सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में आंख के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र ने बताया कि जिले के आधा दर्जन आश्रम पद्धति सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं मे आपकी बीमारी के लक्षण मिले हैं। इन विद्यालयों में आश्रम पद्धति विद्यालय भरसंवा, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा, आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा, आश्रम पद्धति विद्यालय करारी एवं आश्रम पद्धति विद्यालय ककोड़ा सम्मिलित है।

यह भी देखें : भगवान खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

उन्होने बताया कि इन सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के आंख परीक्षण करने एवं आवश्यक दवाइयों काे वितरित किए जाने के लिए आज चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। आश्रम पद्धति के चिन्हित सभी विद्यालयों में टीम पहुंच कर विद्यार्थियों को इस बीमारी से बचाव के उपाय भी बताएंगे। जिन विद्यालयों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है उन्हें एक सप्ताह के लिए बंद किए जाने की भी सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि रोगी इस बीमारी से 10 दिन तक प्रभावित रहता है। बजहा खुर्रम गांव में आखिरी बीमारी फैलने की सूचना पर चिकित्सकों की टीम गांव पहुंचकर 30 आंख के रोगियों की जांच करने के बाद उन्हें दवाइयां दी गई हैं आर्य पब्लिक स्कूल कनकपुरा में भी इस बीमारी से कुछ बच्चे प्रभावित हुए है जिन्हें दवाइयां दी गई है।

Exit mobile version