अछल्दा । रेलवे क्रासिंग से पहले रेलवे ट्रैक पर एक गाय नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 की चपेट में आ गई। शव इंजन में फंस गया। क्रासिंग पर एक्सप्रेस रोककर शव निकाला गया। एक्सप्रेस रुकने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी रही। करीब बीस मिनट बाद इंजन से शव निकालने के बाद एक्सप्रेस को रवाना किया गया। अछल्दा रेलवे क्रासिंग से पूर्वी केबिन की तरफ डाउन लाइन पर कानपुर की ओर जा रही एक्सप्रेस की चपेट में एक गाय आ गई। गाय का शव इंजन में फंस गया। इंजन से तेज आवाज आते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। एक्सप्रेस क्रासिंग के बीचोबीच खड़ी हो गई। चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने इंजन में फंसे शव को बाहर निकाला। करीब बीस मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। इस दौरान क्रासिंग के दोनों ओर लंबी लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। जिसके कारण लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे। मालगाड़ी के निकलने के बाद करीब आधा घंटे जाम के हालत बने रहे। आधे घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
यह भी देखें: नेशनल हाइवे के किनारे गड्डे, हो सकते है हादसे