Home » काबुल सहित कई शहरों में विस्फोट , 14 की मौत, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल सहित कई शहरों में विस्फोट , 14 की मौत, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

by
काबुल सहित कई शहरों में विस्फोट , 14 की मौत, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल सहित कई शहरों में विस्फोट , 14 की मौत, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की मस्जिद के भीतर एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा देश के उत्तर में तीन मिनी वैन में हुए बम विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी तालिबान के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि, मिनी वैन में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक स्थानीय समूह ने ली है। इसके अलावा काबुल इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बताया कि मस्जिद में बमबारी के कारण घायल हुए 22 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई।

यह  भी देखें : आज के ही दिन भारत से अलग हुआ था अफगानिस्तान, पहले इस देश में राशन कार्ड से मिलता था पेट्रोल

काबुल में तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि ‘पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4’ की हजरत जकारिया मस्जिद में हुए विस्फोट के बारे में अभी और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जदरान ने कहा, जब मस्जिद में विस्फोट हुआ, उस समय लोग शाम की नमाज के लिए एकत्र हुए थे। इस बीच, बाल्ख प्रांत में तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि, मजार-ए-शरीफ शहर में तीन मिनीवैन को निशाना बनाया गया और उनमें विस्फोटक उपकरण रखे गए।

यह  भी देखें : अमेरिकाः टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, 18 बच्चों सहित 21 की मौत,हमलावर भी जवाबी कार्रवाई में ढ़ेर

उन्होंने बताया कि विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि मजार-ए-शरीफ में हताहत हुए सभी लोग देश में अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय के हैं। आईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के जरिए बयान जारी करके सुन्नी आतंकवादी समूह ने मिनी वैन में हुए विस्फोटों की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि, आईएस ने आईईडी से तीन बसों को निशाना बनाया।

यह  भी देखें : आज ही के दिन मंगल ग्रह पर उतरा था अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा भेजा गया रोबोट

काबुल की मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आईएस से संबद्ध क्षेत्रीय समूह ‘इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रॉविंस’ ने यह हमला किया है। यह समूह 2014 से अफगानिस्तान में सक्रिय है और देश में नए तालिबान शासकों के लिए बड़ी सुरक्षा चुनौतियां पेश कर रहा है। अफगानिस्तान में पिछले साल अगस्त में सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने पूर्वी अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News