Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश बरेली में डेमो के दौरान धमाका,मंत्री कमिश्नर डीएम समेत कई अधिकारी बाल-बाल बचे

बरेली में डेमो के दौरान धमाका,मंत्री कमिश्नर डीएम समेत कई अधिकारी बाल-बाल बचे

by Tejas Khabar
बरेली में डेमो के दौरान धमाका,मंत्री कमिश्नर डीएम समेत कई अधिकारी बाल-बाल बचे

बरेली।बरेली में भूमिगत बिजली केबल फॉल्ट को खोजने वाली मशीन डेमो के दौरान रामपुर बाग स्थित उपकेंद्र परिसर में सोमवार दोपहर जबरदस्त धमाका हुआ।इस दौरान मौके पर मौजूद वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी समेत तमाम विद्युत विभाग अधिकारी बाल-बाल बच गए। हादसे में एक संविदाकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है।

यह भी देखें : अखबार में खबर देख बेटे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की मृतक पिता की शिनाख्त

संयुक्त कार्यक्रम रामपुर बाग स्थित उपकेंद्र परिसर में आयोजित हुआ था। जिसमें केबल फॉल्ट लोकेटर मशीन का उद्घाटन और डेमो किया जाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार आमंत्रित किए गए थे। स्मार्ट सिटी परियोजना अध्यक्ष/ बरेली मंडल कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी भी आमंत्रित थे। विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल द्वारा केबल फॉल्ट लोकेटर मशीन डेमो प्रक्रिया शुरू कराई। इसके लिए एक रॉड जमीन में धंसाई गई। बताया जाता है कि प्रक्रिया के दौरान जोरदार धमाका हुआ जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

यह भी देखें : औरैया में भी होगा जेल का निर्माण, बजट जारी

विभागीय लापरवाही से हुए हादसे में संविदा कर्मी बृजेंद्र सिंह और वन राज्य मंत्री के साथ आये एक भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप रोहिला घायल हो गये। घायल तुरंत अस्पताल में भर्ती कराये गए है। डॉ. अरुण ने विभागीय लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातकर जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आग्रह किया है। वनमंत्री और अधिकारी डेमो देखे बिना वहां से वापस हो गए।

यह भी देखें : औरैया में 120 और जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने दिए उपहार

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रामपुर बाग बिजली उपकेंद्र में फॉल्ट लोकेटर मशीन डेमो के दौरान हुए धमाके के जांच के आदेश दे दिए हैं। उनके निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। एडीएम सिटी आरडी पांडे की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता विद्युत बरेली जोन आरके शर्मा, स्मार्ट सिटी परियोजना महाप्रबंधक बीके सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और अधिशासी अभियंता विद्युत लोक निर्माण विभाग नामित किए गए हैं।

You may also like

Leave a Comment