Home » सक्षम की जागरूकता गोष्ठी में नेत्रदान का महत्व समझाया

सक्षम की जागरूकता गोष्ठी में नेत्रदान का महत्व समझाया

by
सक्षम की जागरूकता गोष्ठी में नेत्रदान का महत्व समझाया

सक्षम की जागरूकता गोष्ठी में नेत्रदान का महत्व समझाया

  • इटावा के इकदिल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
  • दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है : सचिन पांडेय

इटावा। इकदिल समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल कानपुर प्रान्त की इटावा इकाई द्वारा आयोजित नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि सचिन पाण्डेय प्रान्त सह सचिव युवा सक्षम द्वारा किया गया l इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और ना ही यह हमारे अवसरों में कमी का परिचायक है हम सभी को सक्षम बनकर समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर आगे बढ़ना है l

यह भी देखें: माता-पिता शिव-पार्वती की परिक्रमा लगाने के कारण मंगलमूर्ति गणेश जी को प्रथम पूज्य का वरदान मिला- सरिता भदौरिया

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अधिक से अधिक लोगों से नेत्र दान करने की अपील की जिससे उन लोगों के जीवन में उजाला हो सके जिनका जीवन अंधकारमय है l सक्षम के जिला महामंत्री डा. सुशील सम्राट ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सक्षम के कार्यों की सराहना की l सक्षम प्रांतीय सह सचिव श्री पांडेय द्वारा दिव्यांग बन्धुओं की सहायता के लिए दिव्यांग सेवा केंद्र इकदिल का उद्घाटन भी किया गया जिसका कुशल संचालन का कार्य जीपू शाक्य द्वारा किया जायेगा l यह केंद्र दिव्यांग जन को हर संभव मदद करेगा l इस अवसर पर रामनाथ राजपूत, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण आधुनिक, रजत वर्मा, सचिन राजपूत, राम प्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News