- 14 अगस्त को भारत का हुआ था दुखद विभाजन
- कई लाख लोग मारे गए थे विभाजन की त्रासदी में
दिबियापुर। 14 अगस्त 1947 में भारत का दुखद विभाजन हुआ । भारत से अलग होकर पाकिस्तान का निर्माण हुआ। इस विभाजन में लाखों लोग मारे गए। विभाजन की त्रासदी को लेकर भारत सरकार ने प्रति वर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया है । इसी के चलते पूरे देश में विभीषिका की जगह जगह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जनपद औरैया के दिबियापुर कस्बे के राघव पेट्रोल पंप पर देश के विभाजन की त्रासदी को लेकर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है ।
प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की तमाम त्रासदी को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने किया । एसडीएम ने बताया कि विभाजन स्मृति दिवस इसलिये मनाया जा रहा है कि लोग जागरूक होकर भाईचारे का माहौल पैदा करें जिससे विघटनकारी, अलगाववादी प्रवत्तियों को बढ़ावा न मिले और ऐसी दुखद पुनरावृत्ति फिर न हो सके और उन लोगों को भी याद किया जा सके जिनका दुखद बलिदान उस दौरान हुआ था। इस दौरान प्रदीप मिश्रा, राघव मिश्रा, अभिनव वर्मा, जयप्रताप, अम्बरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।