Home » यूपी में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद

यूपी में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद

by
up-rojgart
  • सीएम ने सभी डीएम को तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये
  • सभी जिलों में कोरोना जाँच क्षमता बढ़ाने के लिये ट्रूनेट मशीनें लगेगी

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अगले छह महीने में दस लाख रोजगार उपलब्‍ध कराने की कार्य योजना तैयार की है। उत्‍तर प्रदेश उन राज्‍यों में है, जिनमें लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्‍या में प्रवासियों की वापसी हुई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने पूर्णबंदी में छूट के बाद उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक में जिला मैजिस्‍ट्रेटों को इस महीने की 15 तारीख से मनरेगा के तहत प्रतिदिन एक करोड़ कार्य दिवस सृजित करने का निर्देश दिया।
उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न विभागों के तालमेल से यह संभव है। इससे अधिकांश प्रवासी श्रमिकों को लाभ होगा। जिला मैजिस्‍ट्रेटों से रोजगार सृजित करने के उपाय तलाश करने और तीन दिन के अंदर सरकार को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

यह भी देखें : आवश्यक वस्तु व कृषि उत्पादन-व्यापार अधिनियम वापस हो

मुख्‍यमंत्री ने कोरोना जांच बढ़ाने के लिए 15 जून तक सभी 75 जिलों में ट्रूनेट मशीन लगाने का भी निर्देश दिया। उन्‍होंने अधिकारियों से कोविड और गैर कोविड अस्‍पतालों में पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था बनाए रखने को कहा। मुख्‍यमंत्री ने सभी सं‍बंधित मंत्रियों को विभिन्‍न चिकित्‍सा संस्‍थानों और जिला अस्‍पतालों से नियमित रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया।

यह भी देखें : रोजगार के लिए 25 लाख तक ऋण ले सकते बेरोजगार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News