Home » एनटीपीसी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए

एनटीपीसी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए

by
एनटीपीसी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए
एनटीपीसी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए

एनटीपीसी सहित सरकारी कार्यालयों में अम्बेडकर जयंती का हुआ आयोजन

औरैया। एनटीपीसी में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास से मनाई गयी। इस उपलक्ष्य में परियोजना के अतिथिगृह से प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान संध्या समय वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस.सी. मीना, वरिष्ठ प्रबंधक (C&I), एसोसिएशन के महासचिव देशराज तथा कार्यकारिणी के सदस्य, राजेंद्र कुमार, दयाराम, गुरुपद शिट एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मनोरंजन से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

यह भी देखें : इटावा सांसद ने औरैया कोतवाली में नए आधुनिक विवेचना कक्ष का किया शुभारम्भ

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, संजय कुमार, परियोजना प्रमुख (प्रभारी औरैया) द्वारा विभागाध्यक्षों, एसोसिएशन के पदाधिकारियों, कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में बाबा साहेब की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्षों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर भावयुक्त श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार, परियोजना प्रमुख प्रभारी (औरैया) के साथ उपस्थित विभागाध्यक्षों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के अविस्मरणीय कार्यों के बारे में अपने-अपने वक्तव्य देने के साथ-साथ उनका अनुसरण करने की भी बात कही गयी। इस दौरान कर्मचारियों के परिवारजनों एवं बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए |

यह भी देखें : निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का कार्य और तेज हुआ

अम्बेडकर जयंती से पूर्व एक सप्ताह तक कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, निबंध, भाषण, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली का भी दौर चलता रहा, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पूरे सप्ताह को ‘ज्ञान सप्ताह’ के रूप में भी मनाया गया। अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को श्री संजय कुमार परियोजना प्रमुख प्रभारी (औरैया द्वारा विभागाध्यक्षों, वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों और आलोक नगर निवासियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किये गये।

यह भी देखें : धूमधाम से मनाई बाबासाहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती

उधर जिला मुख्यालय ककोर में डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एडीएम रेखा एस चौहान, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित सहित अन्य अधिकारियों के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन करके याद किया। उधर एसपी ऑफिस ककोर में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को शत्-शत् नमन कर पुष्प अर्पित किये गये । वहीं दिबियापुर नगर के नारायणी मंडप में भाजपा जिला इकाई द्वारा मनाए गए आंबेडकर जयंती में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे सहित समस्त ब्लाक प्रमुख ,जिला व मण्डल के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News