Home » आबकारी मंत्री ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण

आबकारी मंत्री ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण

by
आबकारी मंत्री ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण
आबकारी मंत्री ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण

हाथरस की घटना पर दिया बयान

मैनपुरी- कुंवर रामचंद्र कन्या महाविद्यालय में आज प्रदेश के आबकारी एवं मध निषेध मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने वन महोत्सव के अंतर्गत किया वृक्षारोपण। विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन लिखकर मतदान के प्रति लोंगों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने बहुत सुंदर रंगोली बनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

यह भी देखें :औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए आबकारी मंत्री ने कहा कि वृक्ष लगाना बहुत पूण्य का काम है और एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर है। हर आदमी को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। मीडिया के द्वारा हाथरस मामले को लेकर जब सवाल पूछने पर मंत्री जी ने कहा कि हाथरस कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहां के एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, एसआईटी की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। राजनैतिक दलों के बारे में पूछने पर उन्होंने ने कहा कि राजनैतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं उन्हें पीड़िता के परिवार से कोई संवेदना नहीं है वो केवल वोट बैंक को साधने के लिए ये सब कर रहे हैं जो उन दलों को नहीं करना चाहिए।

यह भी देखें :फर्रुखाबाद में वैश्य एकता परिषद के उपाध्यक्ष की भाई ने ही की थी हत्या, साथ ही रहते थे दोनों

वहीं जब मीडिया ने महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ0 शैफाली जैन से बात की तो उन्होंने हाथरस की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं, बेटी बचाओ के बारे में पूछने पर कहा कि सबसे पहले बेटियों को सरकार से बचाना पड़ेगा।

यह भी देखें :सेहुद की घटना में कोई निर्दोष नहीं फसेगा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News