Home » आबकारी व पुलिस ने अवैध शराब खोरी के खिलाफ चलाया अभियान

आबकारी व पुलिस ने अवैध शराब खोरी के खिलाफ चलाया अभियान

by
आबकारी व पुलिस ने अवैध शराब खोरी के खिलाफ चलाया अभियान

2 लीटर से अधिक अवैध शराब व भट्ठी पकड़ी 50 लीटर लहन किया नष्ट

औरैया। आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को कस्बे के कई मोहल्लों में अवैध शराब खोरी के खिलाफ की गई छापेमारी में 20 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी बरामद किए जाने के साथ मौके से लगभग 50 लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।
गुरुवार को आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह व पदम यादव के साथ बिधूना कोतवाली के उप निरीक्षक अभय प्रताप सिंह, सिपाही अनिल चौधरी आदि पुलिसकर्मियों बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर में अवैध शराबखोरी के खिलाफ आकस्मिक छापेमारी कर मौके से 20 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्ठी बरामद करने के साथ मौके पर 50 लीटर से अधिक लहन भी नष्ट किया गया है।

यह भी देखें : चेयरमैन ने हरचंदपुर युद्ध के शहीदों को किया नमन

आबकारी निरीक्षक जेएन सिंह के नेतृत्व में कस्बे के देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर भी जांच पड़ताल की गई और किसी भी प्रकार की मिलावट किए जाने या अवैध शराब बेचते पाए जाने पर कार्रवाई करने की भी सख्त चेतावनी दी गई। आबकारी व पुलिस की अवैध शराब खोरी के खिलाफ की गई छापेमारी से नगर व क्षेत्र के अवैध शराब बनाने बेचने वालों में हड़कंप मच गया वहीं अवैध शराब बनाने बेंचने वाले मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News